जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत जिले में व्यापक स्तर पर हो जल स्रोतों के गहरीकरण एवं मरम्मत के कार्य
आगर-मालवा | जिले की सभी नगरीय निकायों और पंचायतों में जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए 05 से 16 जून तक कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अन्तर्गत जनसहयोग से नदी, नालों, तालाब, झील, कुंआ, बावड़ी आदि के संरक्षण, पुनर्जीवन हेतु जनप्रतिनिधियों, नागरिकों के सहयोग से गहरीकरण, मरम्मत एवं साफ-सफाई की जा रही है।
जिले की ग्राम पंचायत श्यामपुरा में जनसहयोग से तालाब गहरीकरण कार्य किया जा रहा है, तालाब का गहरीकरण हो जाने से जल भराव क्षमता वृद्धि होगी तथा आने वाले समय में क्षेत्र के रहवासियों को इसका लाभ मिलेगा। ग्राम पंचायत लोलकी में तलाई की मरम्मत की जा रही है। ग्राम रिंछी में तालाब की मरम्मत की जा रही है। जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यां को अधिकारियों द्वारा निरन्तर निरीक्षण कर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। साथ ही गांवों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए जागरूक किया जा रहा है।