मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिले की लाडली बहनों के खातों में मासिक आर्थिक सहायता व राखी का उपहार सिंगल क्लिक से किया अंतरित

 

आगर-मालवा 10 अगस्त। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लाडली बहनों को अगस्त माह की मासिक आर्थिक सहायता 1250 तथा राखी उपहार का उपहार 250 रुपए, इस प्रकार कुल 1500 रुपए की राशि उनके बैंक खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित की गई, आगर मालवा जिले की 118891 लाडली बहनों को राखी के उपहार सहित17 करोड़ 47 लाख 31 हजार 700 रुपये की राशि का लाभ प्राप्त हुआ। उक्त कार्यक्रम का प्रदेश के साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के वार्डों में सीधा प्रसारण देखा गया।
सामुदायिक भवन आगर में आयोजित जिला स्तरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम में लाडली बहनों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया।
इस दौरान प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया तथा रक्षाबंधन का उपहार देने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति लाडली बहनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर  राघवेंद्र सिंह, विधायक  मधु गहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्ना बाई चौहान , जिला अध्यक्ष चिंतामण राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल, अशोक प्रजापत,पार्षद जगदीश गवली,  रानूराज नरवाल व अन्य जनप्रतिनिधि मंचासिन रहे।
विधायक  गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित कर लाडली बहनाओ को सुखमय जीवन की कामना की तथा रक्षाबंधन पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने लाडली बहनों को रक्षाबंधन का उपहार भी प्रदान किया।
कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा लाडली बहनों के लिए झूले व मेंहदी के स्टॉल लगाए गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाई गई पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का जायजा लिया गया तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली प्रदर्शनी को विधायक श्री गहलोत द्वारा 500 – 500 रुपए का ईनाम प्रदान किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रत्ना शर्मा द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक रीना शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी मनीष चौबे, मीणा गोयल, क्षमा व्यास सहित बड़ी संख्या में लाडली बहना उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live