शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के दल ने किया शैक्षणिक भ्रमण

 

आगर-मालवा, 23 अगस्त/मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों में अपने विरासत संबंधी सांस्कृतिक चेतना विकसित करने, विज्ञान का लोक व्यापीकरण एवं साइंस टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा के विद्यार्थियों के दल द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया।
विद्यार्थियों के दल ने तारामंडल, सर्प उद्यान, साइंस सिटी, जंतर-मंतर, त्रिवेणी संग्रहालय, महाँकाल लोक का भ्रमण किया। दल के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, प्रो.हेमलता पारस डॉ अंजलि सिसोदिया, डॉ प्रदीप कुमार यादव रहे।तारा मण्डल में विद्यार्थियों ने गगनयान, चंद्रयान, बिग बैंग थ्योरी के बारे में फिल्म देखकर अंतरिक्ष की रोचक घटनाओं को महसूस किया। सर्प उद्यान में विद्यार्थियों ने सर्प की विभिन्न प्रजातियों को देखा एवं उनके जीवन चक्र को समझा, सर्प दंश होने पर क्या-क्या सावधानियां लेनी चाहिए एवं सर्प दंश के क्या-क्या लक्षण होते हैं ये भी सीखा। जीवाजी वेधशाला में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकारों के यंत्रों की जानकारी हासिल की किस तरह पुराने समय में मौसम का अनुमान लगाया जाता था. उज्जैन कर्क रेखा पर स्थित है यह कैसे सिद्ध किया जाता है यह सीखा. तथा वैदिक घड़ी का अवलोकन किया।
त्रिवेणी संग्रहालय में विद्यार्थियों ने वैष्णव शाक्त एवं शेव संप्रदाय से सम्बंधित मूर्ति कलां का अवलोकन किया जो विभिन्न स्थानों से भिन्न भिन्न कालों से प्राप्त कर संग्रहित की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live