आगर-मालवा, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में महेश बैरागी निवासी गुर्जरखेड़ी ने 90 प्रतिशत दिव्यांग होने पर मोटराईज्ड ट्राईसिकल प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि दिव्यांगता की वजह से एक-स्थान से दूसरे स्थान आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, शासन की योजना के तहत् मोटराईज्ड ट्राईसिकल प्रदान करवाई जाए।
आवेदक कंचनबाई निवासी कराडिया ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि लाडली बहना योजना अन्तर्गत पूर्व में चार माह तक राशि प्राप्त हुई है, किन्तु अब योजना में प्रतिमाह मिलने वाली राशि प्राप्त नहीं हो रही है। योजना का लाभ प्रदान करवाया जाए।
आवेदक प्रकाश चन्द्र निवासी ग्राम नरवल ने विद्युत कनेक्शन विच्छेद करवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि घरेलू कनेक्शन का पूर्ण भुगतान करने के पश्चात् विभाग को विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने हेतु आवेदन देने के बाद भी कनेक्शन नहीं काटा गया तथा प्रतिमाह बिल प्रदान किया जा रहा है, कनेक्शन विच्छेद करवाया जाए। आवेदक अलाउद्दीन खान पिता नाथूखान निवासी कांकरिया ने संयुक्त खाते की भूमि का बंटवारा करवाने, आवेदिका सौरमबाई निवासी निपानिया बैजनाथ ने अनावेदक द्वारा उसके आवास की तोड़-फोड कर अवैध कब्जा करने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन आवेदकों द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपकर निराकरण करने के निर्देश दिए।