बडौद से पिंटू बैरागी
बड़ोद।आगर जिले के बड़ोद में कल 7 सितंबर से शुरू होने वाले 10 दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर बाजारों में रौनक रही।बाजार में मंगल मूर्ति की प्रतिमाओं व सजावटी सामानों से दुकान सजने लगी है। बाजारों में इस बार गणपति बाबा की एक से एक आकर्षक मूर्तियां आई है।दुकानदार हरीश खोचे,दयाराम जायसवाल द्वारा बताया गया कि गणेश उत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है हमारे पास ₹40 से लगाकर 3000 रुपए तक की मूर्तियां उपलब्ध है।
आसपास ग्रामीण क्षेत्रवण नगर वास ए मूर्तियां खरीदने पहुंच रहे हैं। नगर में गणेश उत्सव को लेकर बस स्टैंड हॉट पूरा बाजार आलोट रोड सही जगह जगह पंडाल बनाकर मंगल मूर्ति की स्थापना की तैयारी की जा रही है।
नगर गणेश बस स्टैंड के कालू सोनी और कालूराम जैन भारत सेन संजय झंझोट द्वारा बताया गया कि 10 दिनों तक अलग-अलग कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।