पुलिस की कार्यवाही। एक किलो 134 ग्राम गांजा 40 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार।

 

कानड़। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा के नेतृत्व में पुलिस ने लम्बे समय के बाद बड़ी कार्यवाही की। जिसमे एक किलो 134 ग्राम गांजा 40 अंग्रेजी क्वार्टर के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा। पुलिस से जानकारी के अनुसार उमेश उपाध्याय, इरफान शाह, सुनिल उर्फ सोनू को शिवपहाड़ी रोड़ पर एक मकान के अन्दर बैठकर अवैध मादक पदार्थ गांजा बैच रहे थे।  पुलिस ने जब मकान पर दबिश तब मकान का दरवाजा खुला था। मकान के अन्दर बैठे तीनो व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को आते देखकर जाने लगे पुलिस की घेराबंदी कर रोका व उनका नाम पता पूछा जिसमे एक ने अपना नाम उमेश उपाध्याय, दूसरे ने अपना नाम ईरफान शाह, तीसरे ने अपना नाम सुनिल उर्फ सोनू बताया। तीनो के पास एक स्टील का डिब्बा मिला, जिसका ढक्कन खोलकर देखते डिब्बे में एक कपड़े का झोला जिसके अन्दर हरे सूखे रंग का मादक पदार्थ भरा होना पाया जिसके संबंध में उक्त संदेहीगणों से पूछते तीनो ने गांजा होना बताया तथा तीनो के पास मे रखी एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली के अन्दर अंग्रेजी शराब 8 पीएम के 40 क्वार्टर मिले।  पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण मौके की कार्यवाही की जाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा व अवैध शराब को विधिवत जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस कार्यवाही ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट और 34 आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है व अवैध मादक पदार्थ गांजा व शराब के क्रय विक्रय, परिवहन एवं संग्रहण के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एक किलो 134 ग्राम गांजा कीमत 10,000, 40 क्वार्टर अंग्रेजी शराब कीमत 6,800 इनकी रही भूमिका – थाना निरीक्षक लक्ष्मणसिंह देवड़ा,  उप निरीक्षक के.एल. मालवीय, उप निरीक्षक कैलाश  सोनानिया, प्रधान आरक्षक दुलीचंद गवली, प्रधान आरक्षक संतोष चावड़ा, प्रधान आरक्षक मुकेश पंवार, प्रधान आरक्षक ललित सारस्वत, प्रधान आरक्षक हेमन्त शर्मा, आरक्षक विश्वनाथसिंह झाला, आरक्षक रामचन्द्र दांगी, आरक्षक दीपक सिसोदिया, आरक्षक धर्मेन्द्रसिंह राजपूत, आरक्षक लखन जामलिया, आरक्षक विजयसिंह दांगी की भूमिका सराहनीय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live