आगर-मालवा, 10 सितम्बर/राष्ट्रीय पोषण माह जिले में 01 से 30 सितम्बर तक मनाया जा रहा है, जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रदर्शनी, जागरूकता संबंधी शिविर, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में सही समय पर खान-पान एवं जन्म के समय स्तनपान हो तो उन बच्चों के मस्तिष्क का सही विकास संभव होता है, आदि विषयों पर जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है।
मंगलवार को जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह के तहत् पोषण थाल प्रदर्शन, एनीमिया जागरूकता आदि गतिविधियां आयोजित की गई। साथ ही कृमिनाशक दिवस के अवसर पर कृमिनाशक एलबेण्डाजॉल की गोलियां भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से बच्चों को खिलाई गई।