बापचा डेम निर्माण को मिली प्रशासकिय स्वीकृति, जिले के 18 गांव में 2410 किसानों को मिलेगा लाभ, 167.21 करोड की लागत से होगा निर्माण

 

 

आगर मालवा । आगर जिले के लिए बहुप्रतिक्षित बापचा डेम निर्माण को आखिरकार प्रशासकिय स्वीकृत मिल गई, अब जल्द ही इस डेम निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा, स्वीकृत योजना के तहत 167.21 करोड की लागत से यह डेम बनाया जाएगा, जिसकी 1440 मीटर और 19.25 मीटर उंचाई रहेगी। कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आऊ मध्यम् सिंचाई परियोजना के तहत् इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति गुरूवार को प्राप्त हुई है। स्वीकृति के बाद अब निर्माण की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस सिंचाई योजना के तहत 18 गांव के 2410 किसानों को इसका लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि क्षेत्र के आवर गांव से निकली आऊ नदी में बारिश के बाद पानी महज चंद माह में ही बहकर नदी की तहलटी को खाली कर देता था। इसके चलते क्षेत्र के किसानों को इस नदी के पानी का लाभ नहीं मिल रहा था। मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से इस योजना पर कार्य करके , एक बडी योजना बनाई गई जिसे स्वीकृति के लिए जिला प्रशासन ने शासन को भेजी थी। स्वीकृति के बाद अब जल्द ही इस नदी पर डेम बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार नदी पर ग्राम बापचा में बांध बनाया जाएगा जिसकी लंबाई 1440 मीटर होगी, जो कि बापचा से रतनखेडी की पहाडी तक रहेगी।आऊ नदी जिले की 23 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरती है।आऊ नदी जिले की 23 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरती है, जिसमें 5 ग्राम पंचायत जनपद आगर तथा 18 ग्राम पंचायत जनपद पंचायत बडौद की शामिल है। नदी का भौगोलिक क्षैत्रफल 24734.21 हैक्टर है। नदी को पुर्नजीवित करने के लिए भी नदी के कैचमेंट एरिया में मनरेगा 1545 कार्यां की योजना बनाई गई है। कार्याे में विशेष रूप से कंटुर ट्रैचं, एलबीएस संरचना, तालाब निर्माण परकोलेशन टैंक, गली प्लग, सोकपिट, एवं वृक्षारोपण के कार्य सम्मिलित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live