कानड़। भारतीय किसान संघ ने सोयाबीन फ़सल के भाव 6 हजार रुपय कुंटल करने एवम बिजली की समस्याओं को लेकर बाइक रैली निकाल कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। नविन बस स्टैंड से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची।जहाँ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
रेली के दोरान उपस्थित किसानो को तहसील अध्यक्ष राम सिंह, तहसील मंत्री राजेंद्र सिंह खींची, भारतीय किसान संघ मालवा जिला अध्यक्ष रामनारायण तेजरा , जिला मंत्री राघुसिंह द्वार संबोधित किया ।
ज्ञापन के दौरान बताया गया कि किसान देश का अन्नदाता है लेकिन आज देश का किसान फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने से परेशान और कर्जदार है। आज के समय में
फसल का मूल्य कम और लागत ज्यादा हो चुकी है। इसलिए सरकार आने वाली खरीफ फसल जिसमें मुख्य रूप से सोयाबीन 6हजार रुपए से कम नहीं बिके ऐसी व्यवथा करे।
सरकार आयात निर्यात नीति में बदलाव करे ताकि किसान को उसकी उपज का लाभकरी मूल्य मिले।
साथ ही किसानों ने बिजली विभाग से संबंधित परेशानियों को लेकर उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारी को भी अपनी परेशानियों से अवगत करवाया और आने वाली रबी फसल की तैयारी के लिए किसानों को समय पर बिजली मिले ,जले हुए ट्रांसफार्मर को तुरंत बदल जाए ।11 kv की लाइन को दुरुस्त किया जाए ।जिन ट्रांसफार्मर में तेल निकाला जा चुका है उनका तेल तुरंत डाला जाए, बड़े हुए बिजली के बिल तुरंत कम किया जाए। प्याज फसल भंडारण हेतु
किसान को पंखे चलने की अनुमति बिना शर्त मिले
आदि मांगो को लेकर अपना ज्ञापन दिया। वही किसानो की कई अनेक समस्याओं को लेकर किसानों ने बिजली विभाग के समक्ष अपना रोश व्यक्त किया।
ज्ञापन के दौरान जिलायुवा प्रमुख उमेश पाटीदार , जिला जल आयाम प्रमुख रामेश्वर मुकाती, तहसील अध्यक्ष राम सिंह, मंत्री राजेंद्र, नागुसिंह , जगदीश गुज्जर, दरबार सिंह, सोनार सिंह, गोविन्द सिंह आदि के साथ सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी नीरज राठौर ने दी।