10 दिवसी गणेश उत्सव का हुआ समापन कलेक्टर एसपी ने की पूजा अर्चना

 

कानड़। 10 दिवसी गणेश उत्सव पर्व का समापन मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर हुआ। बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ नगर वासियों ने गणेश जी को विदाई दी। वहीं नगर में चल समारोह भी निकल गया। अलग-अलग स्थान पर विराजमान गणेश प्रतिमाओं को ट्रैक्टर में सवार कर झांकियां बनाकर निकाली गया। चल समारोह का आयोजन राजवाड़ा से चालू किया गया। जो बजरंग मोहल्ला,,पीपल चौक, दयानंद मार्ग होते हुए विसर्जन स्थान देवनारायण तालाब पर पहुंचा।जहाँ बड़े सहज भाव से गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया। चल समारहो मे अलग अलग सज कर लाई गई झाकियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार मे नगद राशि 5 हजार एक, 3 हजार सौ रु और 11सौ रु दी गई।जिसमे प्रथम स्थान पर नव जागृति , द्वितीय स्थान परलव कुशऔर तृतीय स्थान पर बाल गणेश कि झांकी रही। साथ ही सवारी मे शामिल सभी झाकियों को 5सौ रु का नगद राशि मे पुरुष्कार दिया गया।

कलेक्टर एसपी ने कि पूजा – मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर नगर में डीजे बैंड बाजा के साथ बड़े धूमधाम से गणेश जी की प्रतिमा के साथ झांकियां ट्रैक्टर में सवार होकर निकाली गई। तो वहीं देवनारायण तालाब पर विसर्जन के दौरान कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने गणपति बप्पा की आरती उतार कर पूजा अर्चना की, देर रात कलेक्टर एसपी ने विसर्जन स्थान का निरीक्षण भी किया। इस दौरान नगर परिषद सीएमओ शिव सिंह चौहान, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा, पुलिस प्रशासन नगर परिषद कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live