आगर मालवा।जिले के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु जिले के विकास खण्डों में चिन्हांकन शिविरों का आयोजन 24 से 27 सितम्बर के मध्य किया जाएगा। जिसमें जनपद पंचायत आगर में 24 सितम्बर को शिविर आयोजित होगा। उक्त शिविर में जनपद पंचायत आगर के साथ ही नगरीय निकाय आगर एवं कानड़ के दिव्यांगजन भी सम्मिलित हो सकेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत नलखेड़ा में 25 सितम्बर को (सम्मिलित नगरीय निकाय नलखेड़ा एवं बड़ागांव), जनपद पंचायत सुसनेर में 26 सितम्बर को(सम्मिलित नगरीय निकाय सोयतकलां एवं सुसनेर) एवं जनपद पंचायत बड़ौद में 27 सितम्बर को (सम्मिलित नगरीय निकाय बड़ौद) में शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी जनपद पंचायतों में शिविर का समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक रहेगा।
कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने सभी सीईओ जनपद एवं सीएमओ नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि उक्त शिविर हेतु निकाय अंतर्गत समस्त दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हो पाए इस हेतु शिविरों की प्रत्येक दिव्यांग हितग्राही तक पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देश दिए कि शिविर आयोजन हेतु आयोजन स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था कर समस्त पात्र हितग्राहियों को निर्धारित तिथि पर सम्पूर्ण आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थिति हेतु अधिकारी / कर्मचारियों को कार्यादेश जारी करते हुए हितग्राहियों को लाने ले जाने का प्रबंध कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करावें एवं इस हेतु की गई कार्यवाही से भी अवगत करावें । इस दौरान यू०डी०आई०डी० कार्ड ( दिव्यांगता प्रमाण पत्र ) बनाने हेतु जिला आगर मालवा के मेडिकल बोर्ड/ चिकित्सकीय
दल हेतु भी आयोजन स्थल पर कैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।