संवाददाता अक्षय राठौर
सुसनेर। आखरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की याद मे सुसनेर मे ईद मिलादुन्नबी का पर्व पखवाड़े के रूप मे मनाया जा रहा है जिसमे विगत 15 एवं 16 सितंबर को देवबंद एवं भोपाल से आए ऊलेमाऔ के बयान मंसुरी जमातखाने एवं मुंशी जी की बावड़ी पर हुए इसी तारतम्य मे आज गुरुवार को नगर के मेना रोड स्थित मांगलिक भवन के समीप जमीयत उलमाए हिन्द एवं मुस्लिम त्योहार कमेटी के सयुंक्त तत्वावधान मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमे नगर के युवाऔ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया सुबह 11:30 बजे से शुरूआत हुई जो दोपहर 3:30 तक चलता रहा ईसमे 75 यूनिट रक्तदान किया गया। जिला चिकित्सालय आगर मालवा कि टीम के डाॅक्टर अजहर मुल्तानी लेब टैकनिशीयन स्मिता चतुर्वेदी,अर्जुन बेरागी,हेमंत वैष्णव,अक्षय रावल काउंसलर दिपक बर्डे वार्ड ब्वाय राहुल मेघवाल ने रक्तदान करने आए युवाऔ एवं समाजजन का रक्त लिया
सुसनेर मे रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे जमीयत उलमाए हिन्द ओर मुस्लिम त्योहार कमेटी के सदस्यो ने बताया की सभी धर्मो मे किसी की जान बचाना बड़ा ही सवाब (पुण्य) का काम है अक्सर देखने मे आता है की समय पर रक्त नही मिलने की वजह से कई लोगो कि जान चली जाती है ईसी को देखते हुए ईद मिलादुन्नबी के मोके पर ये रक्तदान शिविर आयोजित किया है जिससे जरूरत पड़ने पर किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।