आगर-मालवा, 20 सितम्बर/ टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले की 35 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों का पुरस्कार वितरण समारोह विधायक माधु गेहलोत के मुख्य अतिथ्य एवं गोविन्दसिंह बरखेडी, भेरूसिंह चौहान, जितेन्द्रसिंह, प्रेम यादव, सदस्य रोगी कल्याण समिति सुनील जैन, दीलीप कारपेंटर, बाबूलाल यादव, करणसिंह आदि जनप्रतिनिधियों के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सरंपच सचिव को महात्मागांधी जी की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधायक गेहलोत विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारे जिले की 35 ग्राम पंचायतें टीबी से मुक्त हुई है, अगला हमारा लक्ष्य होगा हम जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायतें बनाए, इसके लिए हरसंभवप प्रयास करेगें।विदित हो कि विगत वर्ष में जिले के 1282 मरीज उपचार लेकर रोग मुक्त हुए है और सामान्य जीवन जी रहे हैं। राज्य स्तर से टीबी नोटिफिकेशन में 850 मरीजो का लक्ष्य प्राप्त हुआ एवं इसके अतिरिक्त 900 मरीज खोजे गए जो 100 प्रतिशत उपलब्धि रही।मंच के माध्यम से सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता द्वारा हितग्राहियों को मंच से आयुष्मान कार्ड वितरण किए एवं मंच में उपस्थित समस्त सरपंच, सचिव, विभागीय कर्मचारियों को आयुष्मान योजना हेतु शपथ दिलाई गइ।कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष कुरील, जिला क्षय अधिकारी डॉ. नरेन्द्रसिंह परिहार की समस्त टीम एवं सीबीएमओ डॉ. राजीव बरसेना, डॉ. विजय यादव, डॉ. विवेक पुलैया एवं क्षय विभाग से राजेश चतुर्वेदी एसटीएलएस, रामकिशन योगी,एसटीएलएस, एवं विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, पत्रकारगण उपस्थित रहे।
Next Post