रिपोर्ट पिंटू बैरागी
बड़ोद।उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक परीक्षा का आयोजन आज 22 सितंबर रविवार को नगर व ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित कि गई। जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला निरीक्षण दल का गठन किया गया जिसमें आर जी शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश स्वर्णकार जिला परियोजना समन्वयक एवं विकासखंड स्तरीय दल का गठन किया गया जिसमें बड़ोद विकासखंड के अंतर्गत 208 परीक्षा केंद्र बनाए गए एवं शाला के संस्था प्रधान को परीक्षा केंद्र अध्यक्ष मनोनीत किया गया विकासखंड बड़ोद में 9858 नव साक्षरों की परीक्षा आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसी को लेकर ग्राम रोझानी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरसिमरन प्रीत कौर द्वारा निरक्षण किया गया। जिसमें नव साक्षरों को पुष्पमाला पहनाकर प्रोत्साहित किया। मूल्यांकन परीक्षा में प्रश्न पत्र टू इन वन के तीन भागों में विभाजित किया गया है जिसमें पहला भाग पढ़ने के 50 अंक दूसरा भाग लिखना के 50 अंक तीसरा भाग गणित संख्यात्मक ज्ञान के 50 अंक इस प्रकार कुल 150 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई है जिसमें ग्रेड ए ग्रेड बी एवम् सी निर्धारित की गई है।
एकीकृत माध्यमिक विद्यालय भदवासा में भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ महिलाओं ने अधिक संख्या मैं मूल्यांकन परीक्षा में भाग लिया विकासखंड स्तरीय दल में कालूराम गवली विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बृजेश सोनी पूर्व बीएससी विकासखंड सह समन्वयक ओम प्रकाश जांगड़े द्वारा मूल्यांकन परीक्षा का अवलोकन कर बताया गया कि अभी 4500 नव साक्षरो की जानकारी प्राप्त हुई है मूल्यांकन चल रहा है आते ही बता दिया जाएगा