आगर-मालवा, 2 अक्टूबर। खरीफ फसल में सोयाबीन की कटाई शुरू हो गई है तथा समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए सरकार ने प्रति क्विंटल भाव 4892 रुपए घोषित भी कर दिया है। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के लिए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने पंजीयन के लिए आगर जिले में 33 पंजीयन केंद्र की स्थापना की हैं। । पंजीयन का कार्य 25 सितंबर से शुरू हो गया है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगा। सोयाबीन की खरीदी 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक की जाएगी। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने आदेश जारी कर आगर क्षेत्र में 11, बड़ोद क्षेत्र में 08, सुसनेर में 08, नलखेडा में 06, में पंजीयन केंद्र के लिए नोडल अधिकारियो नियुक्त किये गए हैं। सहकारी समितियों और संस्थाओं द्वारा ये पंजीयन किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त एम पी किसान एप्प कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी किसान पंजीयन करा सकते है साथ ही सशुल्क भी किसान कियोस्क सेंटर पर जाकर पंजीयन करा सकते है सभी किसानो को सलाह दी जाती है की आप अपनी सोयाबीन को समर्थन मूल्य पर बेचने हेतु समयावधि में पंजीयन कराए जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड खसरा नक़ल बैंक पासबुक की फोटोकॉपी किसान भाइयो को जमा करवाना होगी।