जिला चिकित्सालय मे शिविर लगाकर 70 प्लस वृद्धजनों के बनाएं आयुष्मान कार्ड |
आगर-मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में मार्गदर्शन मे जिले मे 70 वर्ष से अधिक आयु के समस्त वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिससे की समस्त 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार का लाभ मिल सके।
इसी क्रम में बुधवार को जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता की उपस्थिति में शिविर आयोजित कर पेंशनरों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पेंशनर एसोसिएशन राधारमन पंड्या, महासचिव प्रह्लाद चौहान, सागरमल जैन सेवानिवृत प्राचार्य, बीके भटनागर सेवानिवृत लेखापाल, कैलाश चंद्र राठौर पेंशनर संघ सदस्य एवं उपस्थित रहे।
विदित हो कि जिले मे 70 प्लस वरिष्ठजनों के कुल 26786 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है, इस हेतु जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।