तहसीलदार वर्मा ने शिकायतकर्ताओं को समक्ष में बुलाकर सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण किया |
अधिनस्थ स्टॉफ को शिकायतों में गंभीरता बरतने एवं समाधानकारी निराकरण के दिये निर्देश
आगर-मालवा – तहसीलदार आगर अलोक वर्मा द्वारा गुरूवार को तहसील कार्यालय में सीएम हेल्पलाईन शिकायत निराकरण शिविर लगाकर शिकायतों का निराकरण किया गया।
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशों के पालन में तहसीलदार वर्मा ने शिकायतकर्ताओं को समक्ष में बुलाकर सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों में विस्तृत जानकारी से अवगत होकर तत्काल निराकरण योग्य शिकायतों का मौके पर ही संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया। जिन समस्याओं का निराकरण अन्य स्तर पर होना था उनके संबंध में शिकायतकर्ताओं को समस्या के समाधान तथा निराकरण के संबंध में संतुष्टीपूर्वक जानकारी दी गई। तहसीलदार आगर आलोक वर्मा द्वारा समस्त स्टाफ को निर्देश दिए गए कि वह सीएम हेल्पलाइन शिकायत के निराकरण में गम्भीरता बरतें व संतुष्टि पूर्वक समस्या का समाधान करे।
इस अवसर पर तहसील आगर के साथ नायब तहसीलदारगण गिरीश सूर्यवंशी, चंद्रशेखर परमार, भागीरथ चौहान तथा समस्त राजस्व निरीक्षक आगर तथा तहसील के समस्त पटवारीगण उपस्थित रहे।