70 प्लस वृद्धजनों के गांव गांव जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे*
आगर मालवा – 70 प्लस वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई द्वारा जिलेभर में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही शिविरों में राजस्व महाअभियान-3 अंतर्गत किसानों के खसरा से आधार लिंकिंग एवं समग्र लिंकिंग का कार्य भी किया जा रहा है।
शुक्रवार को जिले के विभिन्न गांव में सीएससी वीएलई द्वारा शिविर लगाकर खसरा से आधार लिंकिंग एवं समग्र लिंकिंग तथा वृद्धजनो के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जो वृद्धजन कैंप तक पहुंच नहीं पा रहे है उनका आयुष्मान कार्ड उनके घर जाकर बनाया गया।