संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में हुआ संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन
जिला जनसम्पर्क कार्यालय आगर-मालवा, म.प्र.
आगर-मालवा। – राज्य शासन के निर्देशानुसार संविधान दिवस 26 नवम्बर को आगर-मालवा जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थाओं, स्वशासी संस्थाओं एवं सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यक्रम आयोजित कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।
संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। जिसमें शासकीय सेवक के साथ आम नागरिकों ने सहभागिता की तथा फोटो पोर्टल पर अपलोड किये गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर मिलिन्द ढ़ोके, डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल सहित कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य हो कि भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था और संविधान को अपनाने के इस दिन को ’संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में, संविधान को अंगीकृत करने के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्व को देखते हुए वर्ष भर चलने वाले उत्सव को “हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान“ अभियान के अन्तर्गत चलाया जाएगा।