रिपोर्ट —
पिंटू बैरागी
बड़ोद। बड़ोद नगर परिषद के नवागत सीएमओ शिव सिंह चौहान होगे। जिन्हे कानड़ नप के के अतिरिक्त प्रभार सौपा गया हे।कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी संध्या सरयाम को जिला शहरी विकास अभिकरण आगर में पदस्थ किया गया है। उन्ही की जगह नप बड़ोद मे प्रभारी सीएमओ के रूप मे चौहान को दिया गया हे। सोमवार को चौहान ने कार्यालय में पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण किया है।इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन लवंवशी सहित स्टाफ मौजूद था।