बड़ोद। गाँव खंडवास में एक शाम हिंदुत्व के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम मे ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे। मंदिर प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम मे बहार से आए अतिथियों ने कहा की जाति वाद खत्म कर मे एक होकर रहना होगा। हम भिन्न भिन्न समाज जाति मे बट कर हम हिन्दू होकर एक नहीं हे। हिन्दू समाज मे व्याप्त कुरुतियों को समाप्त कर ने पर भी जोर दिया गया। कार्यक्रम मे आए अतिथियों का ढोल नगाड़े के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्त शंकर सिंह,हिंदू कृष्णा सूर्यवंशी, हिंदू लक्ष्मण सिंह लूनाखेड़ा, भंवर सिंह हिंदू लिंगोड़ा तथा राजस्थान के हिन्दूवादी लालसिंह खेड़ी ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश जातिवाद खत्म करना तथा युवाओं को सनातन से जोड़ना रहा।इस अवसर पर गोविन्द सिंह आर्य,राकेश बना किशनकोट, लक्ष्मण सिंह खंदवास, लोकेंद्र सिंह खंदवास भी मौजूद थे।