सकल हिंदू समाज निकालेगा विशाल रैली , बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में होगा प्रदर्शन, आगर जिला मुख्यालय पर जुटेंगे हजारों लोग

 

 

आगर मालवा । बुधवार को आगर जिला मुख्यालय पर सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में हजारों लोग बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समाज और वहां के अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे , सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में स्थानीय पुरानी कृषि उपज मंडी में पहले लोगों का एकत्रीकरण होगा उसके बाद प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा , सकल हिंदू समाज के संयोजक सुंदर शर्मा ने बताया की पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर से अपरांह 02 बजे एक विशाल अक्रोश रैली निकलेगी जोकि पुराना अस्पताल चौराहा, सरकार बाड़ा, गोपाल मन्दिर, नाना बाजार होते हुवे छावनी झण्डा चौराहा पहुंचेगी यहां राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को दिया जाएगा। इस आक्रोश रैली में आगर जिले के गावो, बस्तियों के मौहल्लों के प्रत्येक घर से एक-एक दम्पत्ति ने निकलने की बात की है , इसी प्रकार आगर जिला अन्तर्गत करीब 519 गांवों के निवासी भी इस रैली में शामिल होने के लिए अपने-अपने साधनों से आगर पहुंचेंगे। इस प्रकार इस रैली में 10 हजार से अधिक हिंदू समाजजन शामिल होंगे। ये सभी आक्रोश रैली में अनुशासन के साथ शामिल होकर विश्व को संदेश देंगे कि बांग्लादेश में जिसप्रकार से हिंदुओं के खिलाफ सोची समझी साजीश, राणनिति के अंतर्गत अत्याचार हो रहे हैं, उसे भारतवासी सहन नहीं करेंगे ,

 *जिहादी व्यवहार उपयोग कर रहा बांग्लादेश* 

आपको बता दें की बांग्लादेश भी अब पाकिस्तान की राह पर हिंदुओं और वहां के अल्पसंख्यकों के साथ आतंकी जिहादी व्यवहार अपना रहा है। सत्ता परिवर्तन के प्रयास बांग्लादेश को इस्लामी जिहाद की ओर निरंतर बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वर्तमान की कार्यवाहक सरकार बांग्लादेश के हिंदुओं को निरंतर प्रताड़ित कर रही है , मंदिरों को तोड़ा जा रहा है , हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार बलात्कार व अपहरण की घटनाएं निरंतर हो रही है। हिंदू समाज की आस्था के स्थलों व धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। संत समाज को जेल में डालने का कार्य बांग्लादेश की सरकार कर रही है। इस्कॉन के संत व हिंदू मंदिरों के पुजारी को प्रताड़ित करने का काम व उन्हें जेल में डालने का निंदनीय कार्य बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार के द्वारा निरंतर हो रहा है।

 *ज्ञापन में होगी यह मांगे* 

बुधवार को दिए जाने वाले ज्ञापन में भारत सरकार से मांग की जाएगी कि वह अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर द्रड बात उठाए और बांग्लादेश सरकार समस्त आगर जिले वासियों से आग्रह है की बांग्लादेश के इस जिहादी स्वरुप को विश्व के पटल पर लाने के लिए एवंम विश्व के मानव अधिकार संस्थाओ का ध्यान आकर्षित करने हेतु उपरोक्त कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करे जिससे विश्व का कल्याण होगा।

 

ब्यूरो रिपोर्ट आगर लाइव

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live