आगर जिले में हुई परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की परीक्षा। स्कूली बच्चों ने दी समग्र विकास शिक्षण मूल्यांकन पर आधारित ओएमआर सीट पर परीक्षा।
आगर मालवा। 4 दिसंबर बुधवार को आगर जिले में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में मालवांचल ज्ञान पीठ विद्यालय, श्री संस्कार एकेडमी, शिवांश कॉन्वेंट, दा शेफर्ड स्कूल सहित अन्य चयनित शासकीय अशासकीय विद्यालय के कक्षा 3,6,9 के बच्चो ने अपनी शिक्षण मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा दी। परीक्षा के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। जिनको चयनित विद्यालय में जाकर परीक्षा का आयोजन करना था। इस परीक्षा में कक्षा तीन, छः और 9वी के छात्र परीक्षा में शामिल हुवे। इस परीक्षा में बच्चो ने भाषा, गणित, और पर्यावरण अध्ययन विषयों में आने वाले प्रश्नों के उत्तर दिए। इस परीक्षा की तैयारी के लिए निरीक्षण दल भी बनाए था। जो कि लगातार चयनित विद्यालय में जाकर परीक्षा की जानकारी ले रहा था। इस अवसर जिले में हो रही परीक्षा की समीक्षा हेतु।जिला परियोजना समन्वयक श्री एमके जाटव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरसी खंदार, सहायक परियोजना समन्वयक श्री रंजीत स्वर्णकार, बड़ोद विकासखंड शिक्षा अधिकारी मंगलेश सोनी, जन शिक्षक कैलाश सूर्यवंशी, दीपक भटनागर आदि द्वारा चयनित विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।