प्रभारी मंत्री चौहान ने सामुहिक विवाह समारोह में शामिल होकर नव-दम्पतियों को दिया आशीर्वाद |

विधायक  गेहलोत द्वारा 61 कन्याओं का विवाह करवाया गया
आगर-मालवा |   मध्यप्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री व आगर-मालवा जिला प्रभारी मंत्री  नागरसिंह चौहान ने गुरूवार को नई कृषि उपज मंडी आगर में क्षेत्रीय विधायक  मधु गेहलोत द्वारा करवाये गए विधानसभा क्षेत्र आगर की 61 कन्याओं के सामुहिक विवाह समारोह में शामिल होकर नव दम्पतियों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना की गई।
प्रभारी मंत्री  चौहान ने सामुहिक विवाह समारोह में  खाटू श्याम महाराज की पूजा एवं आरती की गई एवं नवयुगलों का पुष्प मालाओं से स्वागत् कर आशीर्वाद दिया तथा विधायक  गेहलोत द्वारा अपने पुत्र के विवाह के साथ ही 61 कन्याओं के करवाएं गये विवाह की सराहना की गई। विवाह समारोह विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक मधु गहलोत, जनप्रतिनिधि जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर, भेरू सिंह चौहान, अजय जैन, जितेन्द्र सिंह, मोहनलाल मकवाना, पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, डाक्टर गजेन्द्र सिंह चन्द्रावत कैलाश कुंभकार, प्रेम मस्ताना, प्रेम यादव, मनीष सोलंकी, बंटी ऊंटवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल, जयदीप पटेल, दिलीप सकलेचा, गोविंद सिंह बरखेडी, विजय सोनी, बाबूलाल बिजापारी, मुकेश केलकर, श्याम सिंह परिहार, महेश शर्मा तथा प्रशासनिक अधिकारी प्रभारी कलेक्टर श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, पुलिस अधीक्षक  विनोद कुमार सिंह, एडिशनल एसपी निशा रेड्डी, एसडीएम किरण बरवडे, सीएसपी  मोतीलाल कुशवाह, अतिरिक्त सीईओ जिपं जितेन्द्र सेंगर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live