हॉट बाजार मे नगर परिषद ने दुकानों से सिंगल प्लास्टिक जप्त कर की कार्यवाही
कानड़। शुक्रवार को नगर के हॉट बाजार मे नगर परिषद और राजस्व अमले ने शासन के निर्देशानुसार सिंगल प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंध होने के बाद उपयोग कर्ताओ पर चालानी कार्यवाही कर पॉलिथिन जप्त की, साथ ही दुकान दारों को कपड़े के झोले वितरित किए गए। नप अमले ने शुक्रवार को बाजार मे भ्रमण कर चालानी कार्यवाही कर समझाइश भी दी गई। वही हॉट बाजार मे बिकने आए खराब फलो को भी नप कर्मचारियों ने जप्त कर नष्ट किए। कार्यवाही के दौरान जिसके राजस्व के पटवारी पंकज वाजपेयी, जयभान सिंह राजपूत, कोटवार एवं नगर परिषद के कर्मचारी बाबूलाल गुर्जर,अशोक पाठक, राजेश परमार ,किशोर सोनी ,अंकित शर्मा , आनंद कुमार सोनी, तूफान सिंह सोंधिया सहित सफाई कर्मचारी मौजूद थे।