सुसनेर। आगर मालवा जिले के सुसनेर से दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज एवं आल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी 17 वर्षीय राघव भावसार का अंडर-19 स्टेट क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। स्थानीय सीएम राईज स्कूल सुसनेर के प्राचार्य नरेंद्र लोहार, स्टॉप के शिक्षकों एवं स्कूल की छात्रों की क्रिकेट टीम के सदस्यों ने रविवार की सुबह आगर जिले के लिए शुभकामनाएं देकर रवाना किया। जिले के खेल अधिकारी सुरेंद्र महापात्रा ने भी आगर में राघव भावसार का स्वागत कर उसे सागर में सोमवार 9 दिसम्बर से 13 दिसंबर तक होने वाली मध्यप्रदेश स्टेट अंडर 19 बॉयज क्रिकेट प्रतियोगिता में भी आगर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं देकर आगर से सागर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर राघव भावसार की स्कूल क्रिकेट टीम के कोच एवं खेल शिक्षक पंकज शर्मा ने भी जीत मंत्र बताते हुए यह कहकर की “जीतने के लिए आपको केवल एक बार जीतने की जरूरत है, लेकिन हारने के लिए आपको हर बार हारने की जरूरत है। खेल में हार जीत तो होती है, लेकिन असली जीत तो आत्मविश्वास और संघर्ष से मिलती है। जीतने वाले लोग कभी हार नहीं मानते, वे सिर्फ सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं। इस दौरान शिक्षक शफीक काजी ने भी बधाई और शुभ कामनाएं दी