जिले में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जाएगा |
11 से 26 दिसम्बर तक जनकल्याण पर्व मनाया जाएगा
कलेक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के सफल आयोजन को लेकर टीएल बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश |
आगर-मालवा – जिले में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया जाएगा, अभियान में केन्द्र और राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा, इसके साथ ही 11 से 26 दिसम्बर तक जनकल्याण पर्व भी मनाया जाएगा। जिले में मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान व जनकल्याण पर्व का विभागीय समन्वय के साथ सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए, यह निर्देश कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को दिये।
कलेक्टर ने कहा कि जन-कल्याण अभियान में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के हर वार्ड मे शिविर आयोजित होने है, सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में लगने वाले शिविरों के स्थान और तिथि का रोस्टर बनाकर प्रचारित-प्रसारित किया जाये। शिविरों की मॉनीटरिंग के लिये नगरीय क्षेत्रों में जोन स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत क्लस्टर पर एक सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति करें। शासन की चिन्हित योजनाओं में शत्-प्रतिशत सैचूरेशन लाने हेतु संपर्क दल घर-घर जाकर हितग्राहियो से संपर्क कर योजना मे पात्रता अनुसार लाभान्वित करवाये।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्रीजी के 10 दिसम्बर को आगर-मालवा जिले में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा कर, शिकायतों का समाधानकारी निराकरण कर संतुष्टि पूर्वक बंद करवाये एवं पोर्टल पर जवाब दर्ज करवाये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम आगर किरण बरबडे, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव,संयुक्त कलेक्टर मीलिन्द ढोके,डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।