140छात्रों को निशुल्क वितरित किए स्वेटर, ऊनि वस्त्र

 

शाजापुर। जिले के विकास खंड मोहन बड़ोदिया के ग्राम आरोलीया में प्रा.विद्यालय के छात्रों को एक अनुकरणीय पहल कर 140 छात्रों को ऊनि वस्त्र, मोज़े निशुल्क स्कूल के शिक्षकों ने अपनी और से वितरित किए। मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, अनुकरणीय पहल है। इस प्रकार के कार्य हऱ शिक्षक को करना चाहिए। तकि शासकीय विद्यालय से एक अच्छी पहल निकल कर आम जन को प्रेणा देने का कार्य हो सके। बच्चों को अपने हाथों से ऊनि वस्त्र वितरित किए। शाला के प्रधान अध्यापक गिरिराज रूपरिया का अनुकरणीय योगदान व शिक्षक सत्यनारायण मालवीय, श्रीमती नसरीन खान ,श्रीमती संतोष चौहान, श्रीमती रजनी सोनी, अतिथि शिक्षक अभिषेक मालवीय की महती भूमिका इस कार्य के लिए रही। करीब 42 हजार रूपये खर्च कर विद्यालय ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिसमे मुख्य अतिथि विवेक दुबे जिला शिक्षा अधिकारी ,अध्यक्षता होकमसिंह सोलंकी सरपंच प्रतिनिधी अरोलिया, विशेष अतिथि लोकेन्द्र सिंह सोलंकी जिला पंचायत सदस्य, नरेन्द्र सिंह सोलंकी ,गोकुल प्रसाद कुलमिया विकास खंड शिक्षा आधीकारी, ओमप्रकाश सिंह तोमर संवितरण आहरण अधिकारी ,नारायण सिंह संकूल प्राचार्य बडोदिया ,लाखन सिंह मंडलोई विकास, आत्मा राम गुर्जर जनशिक्षा केंद्र प्रभारी चोमा ,इश्वर सिंह पाल,गोरेलाल सुर्यवंशी,बद्रीलाल अहिरवार, प्रेमभारती ,दिलीप सिंह चावडा,हरिओम विश्कर्मा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण मालवीय ने किया आभार गिरिराज रूपरिया ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live