सीईओ जिपं कौर ने 5 दिवसीय सांकेतिक और ब्रेल लिपी के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया |
आगर-मालवा | मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा आज बालक माध्यमिक विद्यालय आगर छावनी में चल रहे 5 दिवसीय सांकेतिक ओर ब्रेल लिपी के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वय एम.के.जाटव भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने सांकेतिक भाषा में राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी गई, जिसकी सीईओ जिपं द्वारा सराहना करते हुए कहा कि ये सब कुछ नया है और कठिन भी है इसे प्रैक्टिस की आवश्यकता है, उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को इसका अभ्यास करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
सीईओ जिपं पे ब्रेललिपी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए शिक्षकों से कहा कि आप सभी बड़ी गंभीरता और मेहनत कर ये सीख रहे हैं इसका उपयोग आप सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के साथ करे और उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास करें। उन्ळोंने सभी मास्टर ट्रेनर एमआरसी और एपीसी के कार्यों और प्रशिक्षण की सराहना की और प्रसन्नता ज़ाहिर की। इस अवसर पर एपीसी आईईडी अल्पना विल्सन द्वारा दी गई।
बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण
सीईओ जिला पंचायत कौर ने समीपस्थ संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने छात्राओं के लिए ठण्ड से बचाव हेतु आवश्यक उपाय करने के लिए निर्देशित किया।