ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम आयोजित |
आगर मालवा
राज्य आनन्द संस्थान के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में संचालित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम की श्रृंखला की शुरुआत जिले के बड़ौद ब्लॉक से की गई। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर , एडीएम तथा आनंदम नोडल आरपी वर्मा, जिला सचिव ओपी विजयवर्गीय के निर्देशन तथा जनपद पंचायत सीईओ जितेंद्र सेंगर के मार्गदर्शन, प्रबंधन, संयोजन में ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम कान्हा गार्डन के सुरम्य वातावरण में आयोजित किया गया।
जिसमें पंचायत, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास ,राजस्व ,पुलिस, स्वास्थ्य आदि विभागों के कुल 60 अधिकारी कर्मचारी ने भाग लिया। दीप प्रज्वलन से शुभारंभ हुए कार्यक्रम में आनंद सहयोगी मणिशंकर शर्मा तथा प्रतिभागी भारती गोयल ने तिलक लगाकर सहभागियों का भावपूर्ण स्वागत किया । मास्टर ट्रेनर मनीष परमार ने रोचक परिचय करवाते हुए वीडियो के साथ आनंद संस्थान और अल्पविराम कार्यक्रम का परिचय व महत्व बताया तथा आनंद क्या है , कैसे बढ़ता और घटता है , जैसे प्रश्नों के साथ सभी को अल्पविराम से जोड़ा तथा भोजन के बाद आइस ब्रेकर गतिविधि करवाई। जिला संपर्क प्रभारी व मास्टर ट्रेनर कैलाश भावसार ने जीवन का लेखा जोखा के चार पृष्ठों पर बात करते हुए अपने अनुभवों पर चर्चा की जिस पर सहभागियों गोपाल लववंशी , ओमप्रकाश जांगड़े कमलेश कारपेंटर,मनोज पंड्या,कैलाश शर्मा, दीपाली जोशी , मुस्कान मंसूरी, रीना झाला, परमानंद मालवीय , मनीष जैन आदि ने अपने अनुभव साझा किए।आनंदम सहयोगी उमाशंकर शर्मा ने अल्पविराम से स्वयं के जीवन में हुए परिवर्तन की कहानी सुनाई।
आनंदम सहयोगी ईश्वर शर्मा ने प्रतीकों के माध्यम से बताया कि हम जो बाहर दिखाते है , अंदर कुछ और ही होते हैं लेकिन अल्पविराम के द्वारा किस प्रकार स्वयं के अंदर झांककर अपनी बुराइयों को देखने और उनको दूर कर आनंद की दिशा प्राप्त होती है । समापन में प्रतिभागियों ने फीडबैक सत्र में कहा कि आज हमने अपने बचपन को पुनर्जीवित होते हुए महसूस किया , पूरे जीवन का सारांश देखा और ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहना चाहिए, आज हम यहां केवल अपने लिए आए थे, स्वयं से मुलाकात हुई।
जिला संपर्क प्रभारी ने ब्लॉक नोडल अधिकारी टीम द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आनंद क्लब के सोनू सोलंकी, नवीन जैन, गोवर्धन सिंह आंजना, पिंटू बैरागी , जनपद के रमेश जी वर्मा, ऑपरेटर विकास लोहार, बंटी परमार का सक्रिय सहयोग रहा।