विकासखंड बड़ोद मे ओलंपियाड परीक्षा 2024का सफल आयोजन |
बडौद | विकासखंड मे जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ओलम्पिएड परीक्षा का आयोजन बड़ोद के 07 जन शिक्षा केंद्रोजामली,सुदवास,बिजनगरी,खजुरी बड़ोद,उत्कृष्ट बड़ोद,कन्या उमावि बड़ोद,आम्बा देव मे आयोजन किया गया जिसमे कुल 3250 बालक बालिकाओं मे से 2839 छात्रो ने भाग लिया। परीक्षा मे 87 प्रतिशत बालक बालिका उपस्थित हुए। परीक्षा समाप्ति के पश्चात सभी केंद्रो पर बच्चों के भोजन की व्यवस्था भी जनपद शिक्षा केंद्र बड़ोद के द्वारा की गई है।परीक्षा की मॉनिटरिंग कलेक्टर एवं मिशन संचालक राघवेन्द्र सिंह, हरसिमरनप्रीत कौर जिला मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आगर मालवा के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी बड़ोद मंगलेश सोनी, और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक परवेज़ खान बीएसी कालूराम गवली,संतोष ठाकुर,विष्णु परिहार,रंजीत पहाड़िया ओम प्रकाश जांगड़े द्वारा परीक्षा केंद्रो का औचक निरीक्षण किया गया।यह जानकारी जनपद शिक्षा केंद्र बड़ोद के ओलम्पिएड परीक्षा प्रभारी द्वारा दी गई।