पद , पैसे, प्रतिष्ठा में नहीं, परिवार , मित्रों से संबंधों में है आनंद |
आनंद हमारे भीतर ही है, बाहर नहीं – जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कौर
आगर मालवा। आनंद विभाग द्वारा संचालित जिले में ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम की श्रृंखला में दूसरा आयोजन जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें 8 विभागों के 65 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। आनंद विभाग की स्थापना और आवश्यकता तथा अल्पविराम की प्रक्रिया को जिला संपर्क प्रभारी और मास्टर ट्रेनर कैलाश भावसार ने समझाया तथा आनंद की ओर सत्र से प्रतिभागियों को जोड़ा।मास्टर ट्रेनर मनीष परमार ने जीवन का लेखा जोखा पर अपने अनुभव साझा किए जिस पर प्रतिभागियों ने अपने पिछले जीवन के उन अनुभवों को याद किया जिसके कारण वे खुश या दुखी थे । अल्पविराम से उन तनावों को दूर करने की दिशा देख पाए । आनंददायी आइस ब्रेकर गतिविधियां भी करवाई गई। कार्यक्रम के संयोजक जनपद पंचायत सीईओ मोहनलाल स्वर्णकार ने स्वनिर्मित आनंद यंत्र पर बात की जिसमें तीन पुस्तकों तथा स्वयं के जीवन के अनुभव का सारांश था । उन्होंने बताया कि किस प्रकार इस तंत्र के तीन भागों से होते हुए आनंद का मार्ग ढूंढ सकते हैं। समापन सत्र में जिला पंचायत सीईओ हरसिमरन प्रीत कौर ने प्रतिभागियों से फीडबैक लिए और कहा कि आनंद पद ,प्रतिष्ठा या पैसों आदि बाहरी वस्तुओं में नहीं है। यह तो अंदर खोजना पड़ेगा , किसी के प्रति कृतज्ञता का भाव, परिवार , दोस्तों से संबंध निभाने में ही आनंद है।
प्रमाण पत्र वितरण के साथ कार्यशाला का समापन हुआ । आनंदम सहयोगी करण सिंह यादव तथा सहभागी दीपक शर्मा, नितिन रघुवंशी, नरेंद्र त्रिवेदी, पंकज वाजपेयी , सुभाष ठाकुर,शोभा भाटिया, किरण सक्सेना, सरिता राठौर, पवन आंजना ने अपने अनुभव साझा किए।