राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के संबंध में टास्क फोर्स की बैठक संपन्न |
आगर मालवा, । भोपाल में स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के संबंध में टास्क फोर्स की बैठक शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस दौरान एन.ई.पी. 2020 टास्क फोर्स की संबंधी कार्यवाही का प्रतिवेदन, एन.ई.पी. अनुशंसाएं एवं अनुपालन की स्थिति, गुणवत्तायुक्त शिक्षक की उपलब्धता, कम नामांकन वाली शालाओं का युक्तियुक्तकरण, संकुल स्कूल की स्थापना, स्कूलों में पाठ्यक्रम और शिक्षण शास्त्र, विभाग के कार्यों और अन्य सुविधाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की, साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व गतिविधियों की समय समय पर समीक्षा करने एवं उनके प्रचार-प्रसार हेतु दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अशोक कंडेल, अध्यक्ष, हिंदी ग्रन्थ अकादमी प्रो.रविन्द्र कान्हरे, अध्यक्ष प्रदेश एवं शुल्क विनिमायमय समिति, डॉ. संजय गोयल, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, शिल्पा गुप्ता कमिश्नर लोक शिक्षण सहित एन.ई.पी. 2020 टास्क फोर्स के सदस्य एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा प्रदेश टास्क फोर्स समिति सदस्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी आरसी खंदार भी उपस्थित रहे।