सीएम राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन भोपाल टीम के द्वारा शाला का किया अवलोकन |
आगर – मालवा ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुक्रम में गुणवता पूर्ण शिक्षा के सीएम राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से धरातल पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में शिक्षकों को सेवाकालीन प्रशिक्षण,शैक्षिक संवाद, उन्मुखीकरण का भी आयोजन राज्य द्वारा किया जा रहा है और उनके माध्यम से शासकीय विद्यालय में पोस्ट वर्क के माध्यम से बच्चो तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में नींव का पत्थर सिद्ध हो रही है इसी क्रम में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया का देवेंद्र शर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर भोपाल सीएम राइज टीपीडी और राहुल कुमार प्रोजेक्ट कार्डिनेटर उज्जैन डिविजन सीएम राइज टीपीडी द्वारा आकस्मिक अवलोकन किया गया जिसमे प्रशिक्षण , शैक्षिक संवाद में प्राप्त निर्देशों को नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा अपने विद्यालय लागू किया जिसे देख कर सीएम राइज टीपीडी टीम के सदस्यों द्वारा उनके कार्यों की प्रशंसा की गई इस अवसर पर बच्चो के फीडबैक भी प्राप्त किया । इसके पूर्व सीएम राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम के 9 वे सस्मरण में शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा किए गए कार्यों को राज्य शिक्षा केंद्र और पीपुल्स संस्था द्वारा प्रकाशित किया गया था जिसमें राज्य के चयनित शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों का विवरण सम्मिलित होता हैं इस अवसर पर संस्था परिवार शिक्षक भूपेंद्र सिंह झाला, कैलाशचंद्र दांगी, तिलोकचंद्र पाटीदार, श्रीमती रेखा दांगी, रमेश दांगी उपस्थित रहे।