आगर-मालवा, 10 जनवरी/मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आगर-मालवा जिले की ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु शिविरों में हितग्राही पहुंच रहे हैं। शिविरों में शासन की योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन प्राप्त किये जा रह है तथा पूर्व से चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। साथ ही 70 प्लस वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे है।मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत शुक्रवार को जिले की ग्राम पंचायत पिपलिया कुमार, छायन,ढ़ाबला केलवा, देहरिया सुसनेर, गुदरावन, पालड़ा, कलारिया, पचलाना, उमरपुर आदि ग्राम पंचायतों में एवं नगरीय निकायों के वार्डां में शिविर आयोजित किये जाकर शासन की योजनाओं में लाभ पाने से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। ग्राम पंचायत पिपलिया कुमार में आयोजित श्विर में 78 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 76 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। ग्राम पंचायत छायन में 342 आवेदन प्राप्त हुए, सभी आवेदनों का निराकरण शिविर में किया गया। ग्राम पंचायत पालड़ा में आयोजित शिविर में 127 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 114 आवेदनों का निराकरण किया गया। ग्राम पंचायत गुदरावन में 517 प्राप्त आवेदनों में से 125 का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर स्थल पर आयुष्मान कार्ड,पेंशन कार्ड, लाडली लक्ष्मी प्रमाण-पत्र आदि का वितरण किया गया। साथ ही राजस्व महाभियान-3 अन्तर्गत कृषकों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण एवं खसरा से आधार लिंकिंग का कार्य किया गया।