सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी:

 

बड़ोद । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। जिसमें 181 छोटे-छोटे भैंया/बहिन श्रीकृष्ण , राधा व बलराम बनकर विद्यालय आए , सर्वंप्रथम विद्यालय में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमे प्राथमिक विभाग से लेकर उ.मा.वि. के भैया/बहिनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । इसके पश्चात श्रीकृष्ण-राधा-बलराम बने भैंया/बहिनों की महाआरती के लिए जैसे ही पर्दारुपी पट खोला गया वह दृश्य भाव विभोर व मनमोहक था ।बाद में संस्था प्राचार्य नारायणसिंह मल्डावदिया , अभिभावक गण , आचार्य परिवार एवं भैंया/बहिनों द्वारा आरती की गई। इसके पश्चात विद्यालय में रंगमचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भैंया/बहिनों द्वारा शानदार प्रस्तुतीयॉ दी गई। श्रीकृष्ण-राधा-बलराम प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें निर्णांयक की भूमिका मेें श्रीमती सावित्री शर्मां , सीमा शर्मा , कुसुम शर्मां , शिला शर्मा , अंजली बैरागी , प्रियंका जैन , दिप्ती जैन , सपना जैन रही। कार्यक्रम का समापन महाप्रसादी का वितरण कर किया गया। संचालन आचार्य ईश्वर शर्मा ने किया एवं आभार वरिष्ठ आचार्य मुकेश राव धुले ने माना । उक्त जानकारी कार्यालय आचार्य विनय जायसवाल ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live