अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत महासभा म. प्र की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का हुआ आयोजन
अलग अलग जिलों से समाज जन हुए शामिल
कानड़। रविवार को मांगलिक भवन मे अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत महासभा की प्रदेश स्थरीय कार्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे समाज के प्रदेश अध्यक्ष कालू सिंह गरोठ, तारा सिंह, थान सिंह विशेष रूप से मंच पर उपस्थित थे। आयोजित बैठक मे अलग अलग जिलों से आए समाज के पदाधिकारीयों ने पूर्व मे किए सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। साथ ही आगामी कार्य योजना को लेकर समाज के वरिष्ठजनो को अवगत करवाया गया। सोंधिया राजपूत समाज महासभा के बैनर तले आयोजित समाज की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मे जिलों से आए सभी समाज जनो ने जानकारी देते हुए कहा की ग्रामीण अंचलो मे ग्राम उत्थान समिति का गठन कर, समाज की मुख्य धारा से समाज जनो को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा, साथ ही जागरूकता लाकर समाज मे चल रही कुरोतियों को समाप्त कर, मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयासभी कर रहे है ।बैठक से वरिष्ठ समाज जनो ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण किया,साथ ही महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया। आयोजित बैठक में प्रदेश भर के सभी जिलों से आए समाज के पदाधिकारीयों का तिलक लगाकर स्वागत शिव सिंह चौहान नप सीएमओ कानड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष चेन सिंह सिसोदिया, पार्षद दरबार सिंह आर्य, ईश्वर सिंह,ज़िला मिडिया प्रभारी दारा सिंह आर्य ने किया।
समाज मे शिक्षा को लेकर जोर दिया — सोंधिया राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष कालू सिंह आलोट ने कहा की समाज की अलग अलग जगहों पर आज धर्मशाला का निर्माण तो हो ही रहा है। साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर भी समाज जन जागरूक होकर आज बड़ी संख्या मे शादी कर रहे। साथ ही बाल विवाह, झगड़ा प्रथा जैसी अन्य प्रथाओ को लेकर भी बैठक मे सामूहिक चर्चा की गई। अध्यक्ष ने कहा की हमें हमारी समाज मे शिक्षा पर भी जोर देना होगा। समाज मे बालिकाओं को भी पड़ाना होगा और उन्हें भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ना होगा।बैठक मे उज्जैन, राजगढ़,इंदौर आगर, महिदपुर,, जीरापुर, आलोट, ब्यावरा आदि जगह से समाज जन मौजूद थे।
बैठक को समाज के मार्गदर्शक मण्डल के थान सिंह,
तारा सिंह ने भी सम्भोदित किया।कहा की समाज मे सब को मिलकर कार्य योजना बनाने के साथ युवाओ को आगे बड़कर समाज कार्य करना होगा। तब समाज उन्नति कर सकेगा। साथ ही सुसनेर मे विगत दिनों आयोजित युवा सम्मेलन की चर्चा कर आगामी कार्य योजना बनाने की बात भी बैठक मे कही, प्रदेश अध्यक्ष कालू सिंह ने कहा की हमारे जो तीन उदेश्य हे। उनको लेकर कार्य करना होगा। कार्य की भूमिका बनाकर समाज जन आगे बड़े समाज के अंतिम व्यक्ति तक कैसे हम जाए और शिक्षा के क्षेत्र मे समाज की बेटियों को भी शिक्षा के क्षेत्र मे आगे लाए। फारेस्ट विभाग मे कार्यरत चन्दरसिंह पंवार ने कहा की आज समाज के युवाओ को कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी भी करना चाहिए। बिजनेस के साथ, सरकारी नौकरियो मे भी आगे भविष्य बन सकता हे।
महिलाओ की बनेगी समिति – सोंधिया राजपूत समाज मे अब महिलाओ की प्रदेश की समिति बनेगी। साथ ही आगामी 30 मार्च को चेतना दिवस को लेकर भी बात की गई। जहा
9 मार्च को चेतना दिवस को लेकर बैठक सभी जिलों मे आयोजित एक साथ करने का निर्णय भी बैठक मे लिया गया।
बैठक का संचालन समाज के प्रदेश महासचिव संजयसिंह जीरापुर ने किया और आभार पार्षद दरबार सिंह आर्य ने माना