टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार को मुम्बई में दादा साहेब फाल्के टेलीविजन पुरुस्कार से किया सम्मानित

 

सुसनेर। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार एवं नगर परिषद सुसनेर की पूर्व पार्षद आशा भावसार की बेटी टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार को रविवार 2 फरवरी को मुम्बई में दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
आयोजको ने ऊक्त कार्यक्रम को लेकर मुम्बई की सड़कों पर बड़े बड़े होडिंस भी लगवाए थे। जिसमें स्नेहा भावसार के चित्र के साथ उक्त होडिंस पूरे मुम्बई शहर में लगाये गए थे।
स्मरण रहे कि सुसनेर की बेटी स्नेहा भावसार ने स्टार प्लस के प्रसिद्ध सीरियल गुम है किसी के प्यार में करिश्मा का दमदार फनी रोल करके दर्शकों को खूब हंसाया था। वही स्टार प्लस के अन्य सीरियल इश्कबाज में ट्विंकल का रोल करके दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। वही हाल ही दंगल चैनल के सीरियल सासु माँ ने मेरी कदर ना जानी सहित अन्य चैनलों के मेरे साईं, जात ना पूछो प्रेम की, तंत्र, ये रिश्ता क्या कहलाता है, राधा कृष्ण सहित दो दर्जन से अधिक सीरियल में काम करके अपने क्षेत्र का नाम मायानगरी में रोशन किया है। इसके पूर्व महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित पिल्लर्स ऑफ महाराष्ट्र अवार्ड एवं इंटरनेशनल आइकोनिक अवार्ड से भी वर्ष 2023 एवं 2024 में अभिनेत्री सुधा चंद्रन एवं प्रसिद्ध गायिका एवं संगीतकार उषा भोंसले तथा अन्य के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार 2025 की शुरुआत में ही मुम्बई में इस तीसरे बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसके साथ अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक दर्जन से अधिक लोगो को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के लिए प्रदान किया गया है। जिनमे हाल ही में बिग बॉस से कोलिफ़ाइड हुई टीवी एक्ट्रेस एवं प्रसिद्ध मॉडल यामिनी मल्होत्रा एवं अदा खान सहित अभिजीत राणे, सुनील सेठी, मुस्तुफा यूसुफ अली, अखिलेश सिंह, सुन्ना सूरी, नवीना वाडेकर, केरुसहन पाटिल, मुग्धा कापेटर, रश्मि गुप्ता, रोमा अरोड़ा, पूजा शर्मा, काजल चौहान एवं खुशी माली को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live