चौहान परिवार मृत्यु भोज में कपड़ा, कटोरी प्रथा के साथ मिठाई करेंगे बंद

लिया निर्णय

आगर मालवा। विगत दिनों ग्राम सनावदी (कानड़) मे ठा उदय सिंह चौहान का स्वर्गवास हो गया था। जिनकी आत्मशांति को लेकर बड़ा आयोजन करने की बात की जा रही थी। लेकिन अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज के आगर ज़िला अध्यक्ष बलवंत सिंह बोड़ाना, दरबार सिंह आर्य, देवसिंह बिजनाखेड़ी और विनोद बोड़ाना ने परिवार जनो से बात कर समझाईश दी गई की फिजूल खर्च कर हम परिवार समाज को कर्ज वान बना रहे हे। साथ ही कहा की ज़ब तक हम समाज के वरिष्ठ मृत्यु भोज नहीं करने को लेकर जागरूक होगे। तब तक समाज इस कुप्रथा मे उलझी रहेगी। सौकाकुल परिवार के ईश्वर सिंह,राघू सिंह,जगदीशसिंह सरपंच ने समाज के वरिष्ठ जनो की बात मान कर, फिजूल खर्च नहीं करने की बात पर सहमत हुए। साथ ही किसी भी प्रकार की कार्यक्रम मे कोई मिठाई नहीं बनाई जाएगी।बड़ी बात ये रही की आज के बाद गाँव मे समाज के परिवार मे मृत्यु होने पर मिठाई, कपड़ा प्रथा, कटोरी प्रथा नहीं करेंगे।आपको बता दे की सोंधिया राजपूत समाज पहले तीन से चार हजार लोगो के लिए मृत्यु भोज करवाता था। जिसमे सभी पकवान बनाए जाते थे।समाज मे धीरे धीरे सुधार होकर, कई प्रथा बंद करने की और हे। समाज के लोग ग्रामीण अंचल मे ग्राम उत्थान समिति भी सामाजिक स्थर पर बना रही हे। जिसमे ऐसी कई प्रथाओ पर रोक लग सके। जानकारी समाज के ज़िला मिडिया प्रभारी दारा सिंह आर्य ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live