फसल गिरदावरी का काम गति देकर पूर्ण करे – कलेक्टर सिंह
एसडीएम, तहसीलदार अपने क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन भ्रमण करें
उचित मूल्य राशन दुकानें महीने में 20 दिन खुले
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने टीएल बैठक में दिए निर्देश
आगर मालवा
रबी फसल गिरदावरी का काम गति देकर पूर्ण किया जाए, जिससे कृषक अपना पंजीयन समय पर करवा सके, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में एसडीएम, तहसीलदारों को दिए। कलेक्टर ने इस वर्ष समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए कृषकों के पंजीयन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि कृषकों के पंजीयन के लिए प्रेरित कर समय पर पंजीयन करवाए, उपार्जन के लिए सत्यापन एवं पंजीयन कार्य में तेजी लाई जाए। कलेक्टर ने खरीदी के दौरान केंद्रों पर सभी मापदंडों का पालन करने हेतु सर्वेयर को अच्छे से प्रशिक्षण देने तथा खरीदी के दौरान एसडीएम, तहसीलदार को अपने क्षेत्र के केंद्रों पर निरंतर भ्रमण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसान पंजीयन, सत्यापन, अनुमानित उपार्जन, बारदाना व्यवस्था, भण्डारण एवं परिवहन के कार्य के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा कर निर्देश दिए विषमता वाले खाद्यान्न पर्ची धारक परिवार जिनमें एक सदस्य, दो सदस्य एवं 18 वर्ष की आयु से कम उम्र के सदस्य वाले परिवार को चिन्हित कर उनका सत्यापन करे तथा अपात्र परिवारों का विलोपन करवाए, खाद्यान्न पर्ची वाले परिवारों की समग्र ई केवाईसी का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की उचित मूल्य राशन दुकान एक माह में कम से कम 20 दिन अनिवार्य रूप से खुले, 5 से 10 दिन खुलने वाली उचित मूल्य राशन दुकानों को संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। कलेक्टर द्वारा सभी राशन दुकानों से समय पर खाद्यान्न वितरण एवं खाद्यान्न पर्ची से संबंधित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए गए।
कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सप्ताह में कम से कम दो दिन अपने क्षेत्र में विजिट कर आंगनवाड़ी, स्कूल, उचित मूल्य राशन दुकान एवं स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करे अव्यवस्था पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करवाए। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि शासकीय प्रयोजन के लिए भूमि आवंटन की गई है, वहां अतिक्रमण हो तो हटाकर संबंधित को भूमि हैंडोवर करने की कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा कर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुले एवं समय पर बंद हो, टीएचआर का शत प्रतिशत वितरण किया जाए, गर्भवती महिलाओं का संपर्क एप पर पंजीयन करवाकर स्थिति में सुधार लाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र एक माह में कम से कम 25 दिन अनिवार्य रूप से खुले, समय-समय पर भ्रमण कर लापरवाही करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने जल निगम के कार्यों की समीक्षा कर संबंधित को निर्देशित किया कि टीम बढ़ाकर कार्य समय पर पूर्ण किया जाए। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि गौशाला संचालकों की बैठक लेकर समीक्षा कर आगामी ग्रीष्म ऋतु में गोवंशों के लिए पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करवाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश सीईओ जनपद को दिए।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिए की सभी विभाग अपने विभागों से संबंधित लंबित शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें।बैठक में सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम आगर किरण बरबड़े, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे