राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून के लिए प्रवेश परीक्षा 01 जून को |
आवेदन की अतिंम तिथि 31 मार्च
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में कक्षा 8वीं में प्रवेश हेतु छात्र/छात्राओं से आवेदन पत्र 31 मार्च 2025 तक आमंत्रित है। यह परीक्षा देश के चुनिन्दा शहरों में 01 जून 2025 को आयोजित होगी। लिखित,मौखिक परीक्षा के उपरान्त स्वास्थ परीक्षण होगा।
आवेदन के लिये पात्रता
आवेदक का जन्म 02 जनवरी 2013 से पहले एवं 01 जुलाई 2014 के बाद का नहीं होना चाहिए। 1 जनवरी 2026 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 7वीं में अध्यनरत या पास हो, वह आवेदन के लिए पात्र होगा। परीक्षा का परीणाम आर.आइ.एम.सी. की वेबसाईड www.rimc.gov.in पर अपडेट होगा, जहां से परीक्षार्थी स्वयं अपना परीणाम देख सकेगें।
आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून की वेबसाईड (ूूण्तपउबण्हवअण्पद) पर भुगतान कर आनलाईन प्राप्त कर सकते हैं, एवं डिमाण्ड ड्राफ्ट द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं,सामान्य जाति के उम्मीदवार के लिए 600 रुपए एवं अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के लिए 555 रुपए का शुल्क निर्धारित है। आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक अथवा उसके पहले राज्य सरकार तक भेजने हेतु आवेदन दो प्रतियों में भरकर मध्यप्रदेश राज्य के लिए प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल पीजीबीटी कैम्पस बेरसिया रोड़, भोपाल पिन 462038 पर भेजा जा सकता है।