जिलेवासी आगामी सभी त्यौहार भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं – कलेक्टर सिंह |

त्यौहारों के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
आगर मालवा 
आगामी त्यौहार होलिका_दहन, रंगपंचमी शीतला सप्तमी, ईद,चैत्र नवरात्रि, हनुमान जयंती आदि शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु रविवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर  राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा में संपन्न हुई। त्योहारों के दौरान डीजे के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित रखने का निर्णय बैठक में सर्व सहमति से लिया गया। त्योहारों के दौरान डीजे का उपयोग करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की जाएगी
कलेक्टर ने आगामी त्योहारों के दौरान जिले में होने वाले पारम्परिक आयोजनों की जानकारी ली तथा जिलेवासियों से अपील की कि एक दूसरे धर्म के प्रति सम्मान की भावना रखते हुए भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए। होली पर्व पर होलिका दहन बीच सड़क व विद्युत तारों की नीचे नहीं करे। होलिका दहन में यातायात बाधित न हो इसका ध्यान रखें तथा जबरदस्ती एवं अपरिचित को रंग नहीं लगाए। नए स्थान पर होलिका दहन करने के लिए पूर्व सूचना थाने पर दी जाए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के नागरिक शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मना सके इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ड्रोन से निगरानी की जाएगी तथा शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
कलेक्टर ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरते, संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र में भ्रमण करें।किसी भी तरह की घटना संज्ञान में आने पर तत्काल मौके पर पहुंचे तथा शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का निराकरण करे। उन्होंने कहा कि मैदानी अमले को भी त्योहार के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने तथा असामाजिक गतिविधि संज्ञान में आने पर तत्काल सूचना देने हेतु पाबंद करें। कलेक्टर ने त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग व पेयजल व्यवस्थाओं के लिए नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यकता हो वहां महिला पुलिस बल की भी तैनाती की जाए।
बैठक में शांति समिति के सदस्य द्वारा सुझाव भी दिए गए।विधायक सुसनेर श्री भैरू सिंह बापू द्वारा चैत्र नवरात्रि के दौरान मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया गया। कलेक्टर ने वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान चयन करने के निर्देश संबंधित तहसीलदार एवं यातायात विभाग के अधिकारी को दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक  विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिले की जनता शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया इसके लिए आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर बेरी कोडिंग कर वाहन रोककर चन्दा एकत्रित करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला अध्यक्ष ओम मालवीय,नगर पालिका अध्यक्ष  निलेश जैन पटेल, जनप्रतिनिधि  भैरू सिंह चौहान,  कैलाश कुंभकार, अपर कलेक्टर  आर पी वर्मा एसडीएम आगर  किरण बरबड़े, सी एस पी मोतीलाल कुशवाहा, संयुक्त कलेक्टर  मिलिंद ढ़ोके सहित अन्य अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य, पत्रकारगण उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live