पुरुष मतदाता लगे महिलाओं की लाइन में और महिला मतदाता लगी पुरुष की लाइन में

सोयतकलां (राजेश कुमरावत)

सुसनेर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है लोकतंत्र के महोत्सव में मतदाता बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं । लेकिन व्यवस्थाएं कुछ चारमुराई हुई है । मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह नजर आ रहा है । मतदान के लिए लंबे-लंबी लाइन लगी हुई है । धीमा मतदान होने के कारण मतदाता परेशान हो रहे हैं । नगर में 13 मतदान केंद्र है पांच स्थानों पर जहां पर दो मतदान केदो पर मतदाताओं की काफी लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है बाकी अन्य जगह मतदान सुचारू रूप से व्यवस्थित चल रहा है। मतदाताओं को मत डालने के लिए 1 घंटे से लेकर डेढ़ घंटा तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है । नगर में मतदान केंद्र क्रमांक 21 ओर 27 में धीमा मतदान होने से लंबी लंबी लाइन लगी हुई है । सेक्टर अधिकारी अंकित मालवीय से इस संबंध में जब बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि वहां पर और टीम को बढ़ाया जा रहा है ।मतदान केंद्र क्रमांक 27 में भी जो कृषि उपज मंडी में स्थित है वहां पर भी मतदाताओं की काफी लंबी-लंबी लाइन देखने को सुबह से ही मिल रही है ।

अव्यवस्था
– पुरुष मतदाता लगे महिलाओं की लाइन में और महिला मतदाता लगी पुरुष की लाइन में

मतदान केंद्र क्रमांक 23 पिंक बूथ
मतदान क्रमांक 23 जो बस स्टैंड पर स्थित है पिंक बूथ है पिंक बुक में महिला मतदान कर्मी पिंक ड्रेस में मतदान करने के लिए तत्पर है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बड़ोद मे श्रीराम मंदिर मे मना अन्नकूट महोत्सव      |     पंचकुंडी शिव शक्ति महा यज्ञ का आयोजन परी माता की हुई प्राण प्रतिष्ठा     |     गुरुकुल मे बालिकाओं को निरंतर शिक्षा मिले इस लिए मे पूरा सहयोग करुगा -गुलाटी आज हमें अंग्रेजी शिक्षा के साथ वैदिक शिक्षा भी लेना होंगी     |     खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच व नमूना संग्रहण कार्यवाही     |     मतगणना 03 दिसम्बर को होगी कलेक्टर  सिंह ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण     |     माइक्रो आब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया     |     पत्रकार दीपावली मिलन व सम्मान समारोह आयोजित     |     बीएमओ बड़ौद को कारण बताओ सुचना पत्र जारी     |     लाइनमेंन और बिजली मीटर रीडर को 5000 रुपए की रिशवत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा     |     मतदान मैं बड़चड़ कर ले रहे हैं ग्रामीण हिस्सा      |    

Agar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088