सडीएम की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय उपार्जन समिति का गठन
आगर मालवा
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा रबी विपणन वर्ष-2025-26 में गेहूं उपार्जन के लिए उपखंड स्तर पर पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय उपार्जन समिति का गठन किया गया है।
जारी आदेशानुसार उपार्जन समिति में अनुविभागीय अधिकारी कृषि, सहकारिता विस्तार अधिकारी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, गोदाम प्रभारी एमपीएससीएससी, गोदाम प्रभारी एमपीएलसी, सचिव कृषि उपज मंडी समिति सदस्य एवं सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सचिव होंगे। समिति समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी संबंधी समस्त विवादों का निराकरण करेगी तथा उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी भी करेगी।