प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत युवाओं के लिए इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर
आगर मालवा
पंजीयन की तिथि 31 मार्च
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना कार्पोरेट कार्य मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कम्पनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर योजनापरक बनाना है। इस योजना के तहत ऐसे युवा पात्र हैं जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य है तथा जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10 वीं या उससे उच्च है।
जिले के युवाओं के पास प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर है। योजना के दूसरे राउण्ड अन्तर्गत पंजीयन एवं आवेदन 12 फरवरी से प्रारम्भ हो चुके हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। योजना में पात्र युवा https://pminternship.mc.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं।
स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर के सहायक प्राध्यापक आदिश कुमार जैन ने बताया कि योजनांतर्गत इंटर्नशिप प्रारम्भ होने पर एक मुश्त राशि 6 हजार रुपए एवं इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाईपेड दिया जाएगा। इस योजना से विद्यार्थियों को इंटर्नशिप करने के साथ-साथ अपनी कौशल विकास एवं बुद्धि संवर्धन में भी मदद मिलेगी व साथ ही इंटर्नशिप पूरी करने के बाद संबंधित कंपनी द्वारा इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार तथा प्राचार्य डॉ जी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में विद्यार्थियों का निशुल्क पंजीयन व आवेदन किया जा रहा है, जिसमें अब तक 81 पंजीयन एवं 276 आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त जानकारी अनुसार अदानी पावर लिमिटेड सिंगरौली में 06 पद, मुथूट फाइनेंस लिमिटेड इंदौर में 05 पद, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड 02 पद, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सिंगरौली में एक टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सिंगरौली में 01 पद, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड शहडोल में 01, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड शहडोल में 01, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सिंगरौली में 01 पद, आइसीआइसीआइ बैंक लिमिटेड भोपाल में 01 पद, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सिंगरौली में 01 पद, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सिंगरौली में 01 पद के लिए पंजीयन किया जाना है । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए युवा महाविद्यालय में आकर सहायता शाखा में संपर्क कर सकते हैं।।