समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु 18 उपार्जन केन्द्र स्थापित |
आगर मालवा
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा रबी विपणन वर्ष-2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु पूर्व में निर्धारित 22 उपार्जन केन्द्रों के अतिरिक्त 18 उपार्जन केन्द्र और स्थापित किये गए है। इस प्रकार जिले में कुल 40 गेहूं उपार्जन केन्द्र स्थापित हो चुके है, जहां 15 मार्च से 05 मई 2025 तक गेहूं उपार्जन किया जाएगा।
जारी आदेशानुसार 18 उपार्जन केन्द्रों में तहसील आगर अन्तर्गत प्राथमिक सहकारी संस्था तनोड़िया-2 द्वारा खुशी वेयर हाउस पर गेहूं खरीदी की जाएगी। इसी प्रकार प्राथमिक सहकारी संस्था झलारा-2 द्वारा सेवन-बी वेयर हाउस झलारा, प्राथमिक सहकारी संस्था कानड़-2 द्वारा पाटीदार वेयर हाउस कानड़, हुसैन स्व-सहायता समूह लापाखेड़ी द्वारा बापू वेयर हाउस यूनिट-3 थड़ौदा, गौरा-पार्वती स्व-सहायता समूह सिंगावद द्वारा रमेशचन्द्र वेयर हाउस कानड़, माँ बीजासन स्व-सहायता समूह रणायरा राठौर द्वारा हिमाद्री वेयर हाउस भ्याना, राधेकृष्णा स्व-सहायता समूह मालीखेड़ी द्वारा शिवशंकर वेयर हाउस निपानिया बैजनाथ, जयश्री कृष्णा स्व-सहायता समूह मानकपुर द्वारा बद्रीलाल वेयर हाउस कानड़ पर गेहूं उपार्जन किया जाएगा।
तहसील बड़ौद अन्तर्गत माँ दुर्गा स्व-सहायता समूह किशनकोट द्वारा सावंरिया वेयर हाउस मदकोटा, जय दुर्गा स्व-सहायता समूह सिंगलिया द्वारा वेंकटेश वेयर हाउस-62, कांगनीखेड़ा, स्टार स्व-सहायता समूह कंकडेल द्वारा श्रीराम वेयर हाउस सांगाखेड़ी बड़ौद, प्राथमिक सहाकारी संस्था मदकोटा-2 द्वारा महावीर वेयर हाउस कांगनीखेड़ी, प्राथमिक सहकारी संस्था बड़ौद-2 द्वारा शिवकृपा वेयर हाउस आलोट रोड़ बड़ौद पर गेहूं उपार्जन किया जाएगा। तहसील सुसनेर अन्तर्गत राधे-राधे स्व-सहायता समूह करकडिया सोयत द्वारा मयूर वेयर हाउस सुसनेर, गायत्री स्व-सहायता समूह खजूरी द्वारा सद्भावना वेयर हाउस सुसनेर तथा तहसील नलखेड़ा अन्तर्गत अम्बे माता स्व-सहायता समूह भैंसोदा द्वारा पिताम्बरा वेयर हाउस नलखेड़ा, जय माँ लक्ष्मी स्व-सहायता समूह लसुल्डिया गोपाल द्वारा जय श्री श्याम वेयर हाउस सुईगांव, श्याम स्व-सहायता समूह धंधेड़ा द्वारा रामा वेयर हाउस नलखेड़ा पर गेहूं का उपार्जन किया जाएगा।