मुख्यमंत्री डॉ. यादव का 25 मार्च को गौ अभ्यारण्य सालरिया में भ्रमण प्रस्तावित..
आगर मालवा
कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 25 मार्च को आगर मालवा जिले की तहसील सुसनेर में स्थित गौ अभ्यारण्य सालरिया में भ्रमण प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव, गो अभयारण्य सालरिया में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गौ-आराधना महामहोत्सव में शामिल होकर मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री जी द्वारा गौ अभ्यारण्य परिसर में निर्मित भूसा भण्डारण गृह का लोकार्पण एवं पौधारोपण भी किया जाएगा।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था, मंच, टेंट, कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, एंबुलेंस, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, मंच की साज-सज्जा, अतिथियों के स्वागत की व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की अधिकारीवार समीक्षा की और सभी तैयारियां समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, एडीएम आर पी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर मिलिन्द ढोके, एस डीएम आगर किरण बरबडे, एस डी एम सुसनेर सर्वेश यादव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे ।