विधानसभा सुसनेर में 15 करोड़ 92 लाख से अधिक की लागत के कार्यो का भूमि-पूजन किया गया !

आगर-मालवा –  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखकर और राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला, उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली मध्यप्रदेश के जिलों साइबर तहसील परियोजना का भी शुभारंभ किया तथा उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण कर ‘विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश‘ कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इसी क्रम में आगर-मालवा जिले की विधानसभा सुसनेर में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में सांसद श्री रोड़मल नागर द्वारा 15 करोड़ 92 लाख 50 हजार की लागत निर्मित होने वाले विभिन्न कार्यां का भूमि-पूजन किया गया। जिसमें 4 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले भक्त निवास, 1 करोड़ की लागत के टिन शेड़ तथा 95 ग्रामों में 11.50 – 11.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक मांगलिक भवन का भूमि-पूजन किया गया। सांसद  नागर ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी तथा पात्रतानुसार सभी का लाभ लेने का आव्हान् किया।
इन गांवों में होगा सामुदायिक मांगलिक भवन का निर्माण
ग्राम गुदरावन, छाल्डा, पिपल्यासेल, पिपल्यासोनगरा, लसुल्डिया केलवा, पचलाना, गोदलमउ, ढाबला सोनगरा, पिलवास, दावतपुर, पानखेड़ी, सामरी, लाड़ोन, कोहड़िया, कबुली, गुराड़िया देव, कुशलपुरा, रिंछी, सुईगांव, बगावद, लालूखेड़ी, भण्डावद, करकडिया, लोलकी, मनासा, हिरणखेडी, गरेली, गोठडा, भेसोदा, लटूरी गेहलोत, गुर्जरखेडी, दमदम, पनाला, सेमली, धरोला, सेमलखेडी, करवाखेडी, खेराना, मेहतपूर लटूरी,खेरीया, बराई, सोयतखूर्द, कण्ठालिया का खेडा, गुराडी, शत्रुखेडी, देहरिया, खेरिया, सालरिया, लालाखेडी, मैना, बामनियाखेडी, बोरखेडी कावल, बाजना, खजूरी, ढोलाखेडी, साल्याखेडी, कायरा, रावली, मंगीशपुर, सादलपूर, धतुरिया, पिपल्यानानकार, लोहारिया, लोगडी, नरोला, छापरिया, मोडी, करकडिया, माणा, नांदना, सिरपोई, कजलास, देवपुर, खीमापुरा, ढाबली, धारुखेडी, जांख, कडिया, डोगरगांव, पायली, मगरिया आदि गांवों में सामुदायिक मांगलिक भवन निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सर्वश्री जिलाध्यक्ष  चिंतामण राठौर, रोहित सकलेचा, अर्चना जोशी, प्रवेश गुप्ता, मोहन सिंह गुन्दवालिया, प्रेम राठौर, प्रेम मस्ताना, फूलचंद वेदिया, मुकेश लोढ़ा, पीरुलाल कलसिया, मोहन नागर, राजाराम गुर्जर एवं प्रशासनिक अधिकारी में जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, तहसीलदार प्रीति भिंसे, भिसे जनपद सीईओ राधा कृष्ण बख्तरिया, सीएमओ नलखेड़ा मुकेश भंवर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live