गाईड लाईन वर्ष 2025-26 हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर जिला मूल्यांकन समिति के निर्णय |
आगर मालवा
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष-2025-26 की गाईड लाईन के संबंध में जिला मूल्यांकन समिति की गत दिवस सम्पन्न हुई बैठक में चार उप जिला मूल्यांकन समिति आगर, बडौद, सुसनेर एवं नलखेडा से गाईड लाईन वर्ष 2025-26 हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर निम्नानुसार निर्णय लिये गये।
उप जिला मूल्यांकन समिति सुसनेर से नगर पालिका सुसनेर के वार्ड नंबर 12 में 1 नवीन लोकेशन (लोकेशन का नाम साकेत नगर कालोनी ) की आवासीय दर 4400 रुपए प्रति वर्गमीटर एंव व्यावसायिक दर 8800 रुपए प्रति वर्गमीटर गाईड लाईन वर्ष 2025-26 में जोड़े जाने के प्रस्ताव को जिला मूल्यांकन समिति द्वारा सर्व-सम्मति से स्वीकार कर अनुमोदित किया गया।
उप जिला मूल्यांकन समिति आगर, बडौद, सुसनेर एवं नलखेडा द्वारा वर्ष 2025-26 हेतु गाईड लाईन दरों में दिए गए वृद्धि के प्रस्ताव को जिला मूल्यांकन समिति द्वारा परीक्षण किया गया। जिले में कुल 1019 लोकेशन है। जिसमे से 920 लोकेशन की दरों मे वृद्धि की गई है । वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकार कर अनुमोदित किया गया। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा किसी भी लोकेशन पर दर में कमी किया जाना अनुमोदित नहीं किया गया है ।
जिला मूल्यांकन समिति द्वारा वर्ष 2024-25 की गाईड लाईन में ऐसी 05 लोकेशन जहां किसी प्रकार की तकनिकी त्रुटि के कारण केवल निर्माण की दरों मे कमी परिलक्षित हुई है, परन्तु दरें किसी भी प्रकार से कम नहीकी गई है। ऐसी त्रुटियों को सुधार किया जाना भी अनुमोदित किया गया है। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा उप जिला मूल्यांकन समिति आगर एवं बडौद से कस्बा आगर, कस्बा आगर छावनी, कस्बा कानड एवं कस्बा बडौद की लोकेषन नगरीय क्षेत्र में आने से उक्त चारों कस्बा के क्षेत्र को नगरपालिका / नगर परिषद सीमा के अंतर्गत सम्मिलित किए जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया । जिला मूल्यांकन समिति में अनुमोदित दरों को जनसामान्य के सुझाव हेतु रखे जाने एवं प्राप्त सुझावों का उचित निराकरण कर अनन्तिम प्रस्तावों को विभागीय पोर्टल सम्पदा-2.0 के माध्यम से तैयार किया जाकर केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड, भोपाल को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।