उपार्जन केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहें, किसानों को कोई परेशानी न हो – कलेक्टर सिंह…|

आगर मालवा 
उपार्जन केन्द्रों पर किसानों से कोई वसूली तो नहीं कर रहा है, अधिकारी भ्रमण कर देखें
कलेक्टर  सिंह ने टीएल बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
कलेक्टर  राघवेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार की जाए, उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहें, किसानों को केन्द्रों पर गेहूं उपार्जन के दौरान कोई परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें, खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिए पेयजल, छांव एवं बैठक की पर्याप्त व्यवस्था भी रखी जाए। कलेक्टर  सिंह आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा कर रहे थे।
कलेक्टर ने प्रतिदिन स्लॉट बुक एवं गेहूं लेकर खरीदी केन्द्रों पर पहुंच रहें किसानों की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि केन्द्रों पर पहुंचने वाले सभी किसानों की फसल का उपार्जन किया जाए, शुक्रवार के दिन स्लॉट बुक करवाकर केन्द्रों पर पहुंचने वाले किसानों में खरीदी से शेष रहने पर अगले दिन शनिवार व रविवार में उपार्जन कर लिया जाए, जिससे की उन्हें अवकाश होने पर अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े। एसडीएम, तहसीलदार व संबंधित अधिकारी केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले तथा कृषकों को कोई समस्या हो तो उनका निराकरण करें, किसी कर्मचारी द्वारा किसानों से किसी प्रकार की वसूली तो नहीं की जा रही है, यह भी देखें। सभी केन्द्रों पर छलना, ग्रीडिंग मशीन, मॉशच्युराईजर मशीन, तिरपाल, फायर फाईटर, की व्यवस्था रहे। कलेक्टर ने उपार्जित गेहूं के भण्डारण, परिवहन तथा भुगतान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।बैठक में बताया कि उपार्जन संबंधी समस्या के निराकरण हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित है, जिसका दूरभाष नम्बर 07362-292106 है, कृषक उपार्जन संबंधी शिकायत कन्ट्रोल रूम पर दर्ज करवा सकते है।
कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना में 70 प्लस वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड की समीक्षा कर सीएमओ को वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ई-ऑफिस प्रणाली की समीक्षा कर सभी विभाग प्रमुखों को कार्यालय में ई-ऑफिस व्यवस्था लागू करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए कि वर्षा जल सहेजने हेतु अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ करवाएं ।अमृत सरोवर एवं नवीन तालाब, स्टाप डेम आदि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाया जाए। जिन जल संरचनाओं के पास अतिक्रमण उन्हें चिन्हित कर हटवाएं। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को लम्बित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण करने एवं राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषकों की फार्मर आईडी, ईकेवायसी की भी समीक्षा कर शत्-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन की लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर अधिक दिनों से लम्बित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि विभाग प्रमुख स्वयं शिकायतकर्ता से बात कर संतुष्टिपूर्वक शिकायतें बंद करवाएं।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिन्द ढ़ोके, एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरबडे, सुसनेर श्री सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live